HimachalPradesh

जोनल अस्पताल मंडी में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर।

मंडी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेताजी सुभाष जोनल अस्पताल मंडी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिपाली शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने फार्मेसी ऑफीसर की स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान पर प्रकाश डाला।

उन्होंने सभी चीफ फार्मेसी ऑफीसर और फार्मसी ऑफीसर को इस दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसी कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षु फार्मासिस्टों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. दिनेश ठाकुर एम. ओ. एच. डा. अरिंदम रॉय, डा. अरविंद बहल, चीफ फार्मेसी ऑफीसर विनय चंदेल, हंस राज, टेक चंद, कमल दीप शर्मा एवं सभी फार्मेसी ऑफिसर उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top