Uttrakhand

केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में हुआ विश्व पैरामेडिकल दिवस का आयोजन

पैरामेडिकल दिवस का आयोजन

हरिद्वार, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । बहादराबाद स्थित केयर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व पैरामेडिकल दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में पैरामेडिकल क्षेत्र के महत्व को उजागर करने के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ।

कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार शर्मा, डायरेक्टर प्रीतशिखा शर्मा और एडिशनल डायरेक्टर शुभांगिनी शर्मा के साथ मेट्रो हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटिव हेड जेपी जुयाल, डॉ. संदीप सिंह और श्री कैलाश चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की।

इस अवसर पर आयेजित डिबेट में छात्रों ने पैरामेडिकल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार प्रभावी ढंग से रखे। समारोह में मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया। संबोधन में अतिथियों ने पैरामेडिकल पेशे की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस क्षेत्र में समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्रशासन ने इस आयोजन के माध्यम से पैरामेडिकल शिक्षा और सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top