Sports

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: सुरक्षा व तैयारियों का खेल मंत्री ने लिया जायजा, जेएलएन स्टेडियम में दिल्ली पुलिस व एनडीआरएफ का मॉक ड्रिल

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारियों का जायजा लेते खेल मंत्री मनसुक मांडविया
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारियों का जायजा लेते खेल मंत्री मनसुक मांडविया

नई दिल्ली, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली में होने जा रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 को लेकर सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 की तैयारियों और सुविधाओं का जायजा लेन के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (जेेएलएन स्टेडियम) का दौरा किया। इस दौरान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई। इसमें दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) और कैट्स (CATS) ने अग्नि सुरक्षा, बम निरोधक जांच, दुर्घटना प्रबंधन व भीड़ नियंत्रण जैसे अभ्यास किए। यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय आयोजन 27 सितम्बर से 05 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जबकि उद्घाटन समारोह 25 सितम्बर को होगा।

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के प्रशासक डॉ सरथ चंद्र यादव ने बताया कि खिलाड़ियों की सुविधा को देखते हुए सभी रैम्प व शौचालय पैरा-फ्रेंडली बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, “बॉम्ब स्क्वॉड जांच, फायर सेफ्टी और सीबीआरएन ऑपरेशंस जैसे अभ्यास पूरे कर लिए गए हैं। हमें विश्वास है कि इन तैयारियों के बाद हम इस चैंपियनशिप को सुरक्षित और सफलतापूर्वक आयोजित करेंगे।”

अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण-पश्चिम) सुमित झा ने जानकारी दी कि आयोजन स्थल और प्रशिक्षण स्थलों त्यागराज स्टेडियम व कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया, “सुरक्षा व्यवस्था हवाई अड्डे से लेकर होटल, अस्पताल और खिलाड़ियों के परिवहन मार्ग तक की गई है। सभी स्थानों पर शिफ्टों में पुलिस बल तैनात रहेगा।”

इसी क्रम में, पैरालंपिक समिति ऑफ इंडिया ने दिल्ली पुलिस और स्वयंसेवकों के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 300 से अधिक स्वयंसेवकों को पैरा-फ्रेंडली आचरण, खिलाड़ियों के प्रति व्यवहार और समावेशी माहौल बनाने की ट्रेनिंग दी गई।

प्रोजेक्ट हेड (स्वयं) भूपिंदर सिंह ने कहा, “आज 300 से अधिक वॉलंटियर्स को बैरियर-फ्री और एथलीट-फ्रेंडली वातावरण बनाने के लिए संवेदनशील किया गया। यह पहल खिलाड़ियों और दर्शकों के अनुभव को और बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।”

भारत पहली बार इस विश्व स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है और आयोजकों का लक्ष्य है कि यह आयोजन समावेशिता और सुगमता के नए मानक स्थापित करें।

———————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top