Delhi

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का विश्व कायस्थ सम्मेलन 23 अक्टूबर से

प्रेस को संबोधित करते अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अभिषेक वर्मा
प्रेस को संबोधित करते अखिल भारतीय महासभा के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अभिषेक वर्मा

-तालकटोरा स्टेडियम में 23–24 अक्टूबर को दो दिवसीय सम्‍मेलन का होगा अयोजन

नई दिल्‍ली, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा और चित्रांश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (सीसीसीआई) ने विश्व कायस्थ सम्मेलन, 2025 के आयोजन करने का ऐलान किया है। राजधानी नई दिल्‍ली के तालकटोरा स्टेडियम में 23-24 अक्टूबर को दो दिवसीय इस सम्‍मेलन का आयोजन होगा। महासभा के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अभिषेक वर्मा ने शनिवार को यहां आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

अखिल भारतीय कायस्‍थ महासभा (पंजीकृत 2150, नई दिल्ली) के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अभिषेक वर्मा ने संवाददाताओ को सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि यह सम्‍मेलन यम द्वितीया (भाई दूज) के शुभ अवसर पर 23-24 अक्टूबर को आयोजित होगा। उन्‍होंने कहा कि यम द्वितीया परंपरागत रूप से भगवान चित्रगुप्त की पूजा के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन कायस्थ समुदाय के लिए एकजुट होने और अपनी ताकत प्रदर्शित करने का एक ऐतिहासिक अवसर होगा।

डॉ. वर्मा ने अपने संबोधन में भारत के अनुमानित 12 करोड़ कायस्थों से इस अवसर पर एकजुट होने, एकता प्रदर्शित करने और एक महत्वपूर्ण राजनीतिक तथा सामाजिक शक्ति के रूप में उभरने का आह्वान किया, ताकि 2047 स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक भारत को ‘विश्व गुरु’ (विश्व नेता) के रूप में स्थापित करने में मदद मिले।

उन्‍होंने इस अवसर पर अपने पिता, प्रसिद्ध कवि और सांसद स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की स्मृति में ‘श्रीकांत वर्मा सम्मान’ की स्थापना की भी घोषणा की। वर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा, जिसमें हिंदी साहित्य के लिए 21 लाख रुपये, हिंदी साहित्य में सर्वोच्च पुरस्कार पत्रकारिता के लिए 5 लाख रुपये और कला एवं प्रदर्शन कला के लिए 2 लाख रुपये प्रत्येक शामिल होंगे।

इस अवसर पर आगामी सम्मेलन के विवरण साझा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने कहा, इस दो दिवसीय आयोजन में 25,000 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है और इसमें राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, वैवाहिक सम्मेलन, मेगा जॉब फेयर, और व्यवसाय तथा राजनीतिक कार्यशालाएं शामिल होंगी। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में स्वामी विवेकानंद की 111 फीट और भगवान चित्रगुप्त की 81 फीट की मूर्ति स्थापित करने की योजना की भी घोषणा की।

इस कार्यक्रम में कवि विष्णु सक्सेना (अध्यक्ष, साहित्यिक प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट सुनील निगम, राष्ट्रीय महासचिव मनोज श्रीवास्तव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक कुलश्रेष्ठ, राष्ट्रीय कार्यकारी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निशी कुलश्रेष्ठ और संगठन के अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top