
ऑपरेशन सिन्दूर की तरह भारत पुन: लहराएगा विजय पताका : गोपाल राय
लखनऊ, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महा मुकाबला से पूर्व मैच में भारतीय टीम की जीत को लेकर हवन पूजन किया गया। महायज्ञ में जीत की आहूति डालते हुए विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जाप किया। इस दौरान हवन पूजन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि बजरंगबली की अपार शक्तियां और आशीर्वाद से पाकिस्तान का आज जो हाल होगा वह हमेशा याद रहेगा।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने भारत की जीत के लिए यह कार्यक्रम कर रहा है। संगठन के तमाम पदाधिकारी हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर पहुंचे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि भारत की जीत निश्चित हो, इसके लिए हम लोग इस महायज्ञ का आयोजन कर रहे हैं। वैसे तो यह मैच भारत ही जीतेगा मगर हम चाहते हैं कि महादेव की कृपा हो और अगर कुछ कहीं से कमी हो तो वह भी पूरी हो जाए। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के जांबाज खिलाड़ी आज पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान की टीम कहीं भी इस मुकाबले में टिकने वाली नहीं है।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के संगठन मंत्री हिमांशु ने कहा कि पहले ऑपरेशन सिंदूर में पटका था अब क्रिकेट के पिच पर भी पटकेंगे। हम लोग हमेशा से पाकिस्तान को पीटते-पटकते आ रहे हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद महा मुकाबला से पहले भारत की जीत के लिए महायज्ञ कर रहा है। भारतीय टीम यह मैच जरूर जीतेंगे। पाकिस्तान जैसे देश को हमेशा से ही मुंह तोड़ जवाब मिला है। हम लोग महायज्ञ मंत्र उच्चारण और अभिषेक कर रहे हैं। हनुमान जी के आशीर्वाद से हमारी जीत निश्चित होगी।
इस दौरान राघवेंद्र राय, मनीष राय, हिमांशु धवल, शिखर गुप्ता, कुशाग्र अग्रवाल, बॉबी गुप्ता, राजेश सोनी, संग्राम सिंह, पंकज यादव, पिंटू गुप्ता एवं सैकड़ों लोग महायज्ञ में शामिल रहें।
इसी तरह राजधानी में भारतीय टीम की जीत के लिए कई जगहों पर हवन पूजन किया गया। वहीं एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया है।
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
