Haryana

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल में मनाया विश्व उद्यमिता दिवस

डाइकिन इंडिया एयरकंडिशनिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कंवलजीत जावा को सम्मानित करते कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार एवं कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा।

पलवल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। डाइकिन इंडिया एयरकंडिशनिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कंवलजीत जावा इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित हुए और उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यमिता में सफलता के गुर सिखाए। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने उनका जोरदार स्वागत किया।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डाइकिन इंडिया एयरकंडिशनिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कंवलजीत जावा ने कहा कि जीवन में मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। कठिन परिश्रम, समयबद्ध सतत् प्रयास, विनम्रता, धैर्य, जुनून और जोखिम लेने की क्षमता आपको एक सफल उद्यमी बना सकती है। उन्होंने कहा कि जीवन में हमेशा सीखें और नया करने की सोचें। कंवलजीत जावा ने बड़ी सादगी से कहा कि आज भी मैं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में सीखने आया हूं। उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार को अपना मेंटर बताया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर दिनेश कुमार से काफी कुछ सीखने को मिला है। कंवलजीत जावा ने कहा कि जीवन में प्रतिकूलता से मुकाबला करना आना चाहिए और साथ में उत्साह की शक्ति होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से नेटवर्क बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नेटवर्क हमारी सफलता में बड़ी भूमिका निभाता है। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि कंवलजीत जावा का व्यक्तित्व न केवल प्रेरक बल्कि प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आदर्श है। एक सामान्य पृष्ठभूमि से शुरुआत करने से लेकर उद्योग जगत की बड़ी हस्ती होने तक उनका सफर सबके लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार, डीन प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, डीन प्रोफेसर डी वी पाठक, ग्रीन टेक्नोलॉजी के चेयरपर्सन प्रोफेसर सुनील कुमार गर्ग, प्रोफेसर विक्रम सिंह, प्रोफेसर ऊषा बत्रा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह, डॉ. संजय सिंह राठौड़, उप कुलसचिव डॉ. ललित शर्मा, ओएसडी संजीव तायल, उप निदेशक अमीष अमेय, दिनेश यादव, डॉ. संजय यादव और जगबीर सिंह उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top