
जम्मू, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसेम्बिडियू) में वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर्स डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल द्वारा इंस्टीट्यूशन्स इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) के तत्वावधान में अनेक विचारोत्तेजक सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ डीन अकैडमिक्स प्रो. बलबीर सिंह के स्वागत संबोधन से हुआ, जिन्होंने उद्यमिता को राष्ट्र निर्माण का अहम स्तंभ बताते हुए विद्यार्थियों को नवाचार-आधारित करियर अपनाने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने स्टार्टअप्स को भारत की आर्थिक प्रगति का इंजन करार देते हुए युवाओं से तकनीकी ज्ञान को व्यावहारिक चुनौतियों पर लागू करने का आह्वान किया।
डॉ. संजय मोहन ने विश्वविद्यालय के एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेंटर की गतिविधियों की जानकारी दी, जबकि डॉ. संजीव आनंद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। तकनीकी सत्रों में सीएस शिवानी गुप्ता ने रणनीतिक स्पष्टता और सतत व्यवसायिक विकास पर प्रकाश डाला। वहीं मिस्टर अर्जुन आनंद (मैनेजिंग डायरेक्टर, निंदिया – आनंद पॉलीयूरेथेन प्रा. लि.) ने द एंटरप्रेन्योरियल एज: टर्निंग पैशन टू प्रोग्रेस विषय पर अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को अवसर पहचानने व दृढ़ संकल्प से आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. अशुतोष वशिष्ठ ने विश्वविद्यालयों में नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता बताई, जबकि प्रो. यथेष्ठ आनंद ने विद्यार्थियों को उद्यमशीलता की सोच अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्रों ने टेक्नोलॉजी बिज़नेस इनक्यूबेशन सेंटर का भी दौरा किया और स्टार्टअप सपोर्ट इकोसिस्टम को करीब से समझा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
