Sports

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने की ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने की ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा

नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने सोमवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड्स 2025 के तहत विमेंस ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर और मेंस ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर श्रेणियों के लिए नामित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है।

इन दोनों श्रेणियों में पांच-पांच खिलाड़ियों को नामित किया गया है। अब वोटिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक श्रेणी में दो-दो फाइनलिस्ट चुने जाएंगे।

यह नामांकन साल 2025 में विश्व एथलेटिक्स में दर्ज कुछ शानदार प्रदर्शनों को दर्शाता है, जिनमें सबसे अहम रहा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025।

नामित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

विमेंस ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर 2025 के लिए नामांकित खिलाड़ी (क्रमानुसार):

फेम्के बोल (नीदरलैंड्स):

वर्ल्ड और डायमंड लीग 400 मीटर हर्डल्स चैंपियन।

400 मीटर हर्डल्स में पूरे सीजन अजेय, साल के शीर्ष तीन प्रदर्शन इन्हीं के नाम।

बीट्रिस चेबेट (केन्या):

वर्ल्ड 5000 मीटर और 10,000 मीटर चैंपियन

वर्ल्ड 5000 मीटर रिकॉर्ड।

मेलिसा जेफरसन-वूडेन (यूएसए)

वर्ल्ड 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर चैंपियन

100 मीटर में पूरे सीजन अजेय, साल के शीर्ष पांच प्रदर्शन।

फेथ किपयेगॉन (केन्या):

वर्ल्ड 1500 मीटर चैंपियन और 5000 मीटर सिल्वर

वर्ल्ड 1500 मीटर रिकॉर्ड

सिडनी मैकलॉफलिन-लेवरॉन (यूएसए):

वर्ल्ड 400 मीटर और 4×400 मीटर चैंपियन

400 मीटर और 400 मीटर हर्डल्स में अजेय, इतिहास का दूसरा सबसे तेज 400 मीटर समय।

मेंस ट्रैक एथलीट ऑफ द ईयर 2025 के लिए नामांकित खिलाड़ी (क्रमानुसार):

राय बेंजामिन (यूएसए)

वर्ल्ड 400 मीटर हर्डल्स चैंपियन

साल के तीन में से दो शीर्ष प्रदर्शन

जिमी ग्रेसियर (फ्रांस)

वर्ल्ड 10,000 मीटर चैंपियन और 5000 मीटर ब्रॉन्ज मेडलिस्ट

डायमंड लीग 3000 मीटर चैंपियन

नोआ लायल्स (यूएसए)

वर्ल्ड 200 मीटर और 4×100 मीटर चैंपियन, 100 मीटर ब्रॉन्ज

200 मीटर में पूरे सीजन अजेय

कॉर्डेल टिंच (यूएसए)

वर्ल्ड और डायमंड लीग 110 मीटर हर्डल्स चैंपियन

इमैनुएल वान्योनी (केन्या)

वर्ल्ड और डायमंड लीग 800 मीटर चैंपियन

वोटिंग और अगला चरण

इन श्रेणियों में फाइनलिस्ट का चयन वर्ल्ड एथलेटिक्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स — फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (X) — पर चल रहे मतदान से होगा। मतदान की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर निर्धारित की गई है।

वहीं, फील्ड एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नामांकन 20 अक्टूबर को और आउट ऑफ स्टेडियम एथलीट ऑफ द ईयर के लिए नामांकन 27 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

अंतिम रूप से वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर (पुरुष और महिला) का चयन इन तीनों श्रेणियों के विजेताओं में से किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top