
जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व अल्जाइमर डे के मौके पर जोधपुर एम्स में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। एम्स के मनोचिकित्सा विभाग की ओर से अल्जाइमर रोग को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही उन्होंने वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को भी जागरूक किया।
क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. तनु और सीनियर रेजिडेंट डॉ. पूनम ने पीजी विद्यार्थियों के लिए डिमेंशिया की जांच के दौरान आने वाले परेशानियों के बारे में जानकारी दी। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रांशु और सीनियर रेजिडेंट डॉ. अनुष्का, जूनियर रेजिडेंट डॉ. अश्विन, डॉ. आकाश चाहत और डॉ. सुरेश ने आस्था वृद्धा आश्रम का दौरा भी किया। बता दे कि अल्जाइमर एक ऐसी न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जो बढ़ती उम्र के लोगों को प्रभावित करती है और धीमे-धीमे याददाश्त को भी कमजोर कर देती है। इसकी वजह से लोगों की सोचने और समझने की क्षमता पर भी असर पड़ता है। भारत में साल 2020 में अनुमानित 53 लाख भारतीयों में यह समस्या पाई गई।
(Udaipur Kiran) / सतीश
