Jharkhand

मानसिक स्वास्थ्य विषय पर कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम में मौजूद अतिथि समेत अन्य

रांची, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । अनुमंडल कार्यालय, सदर, रांची में टेली मानस झारखंड टीम की ओर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया।

यह कार्यक्रम टेली मानसिक स्वास्थ्य परामर्श सेवा (टली मेंटल हेल्थ काउंसिलिंग सर्विस) के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल तनाव, कार्य-जीवन संतुलन, मानसिक समस्याओं की पहचान और टेली-मानस की कार्यप्रणाली से कर्मचारियों को अवगत कराना था।

कार्यशाला में अनुमंडल कार्यालय के प्रशासनिक और सहायक स्टाफ शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत निदा और सुदीप्त (राज्य सेल काउंसलर) की ओर से स्वागत संबोधन एवं टेली-मानस सेवा के परिचय से हुई। इसके बाद डॉ पृथा रॉय (सहायक प्रोफेसर, मनोचिकित्सा एवं वरिष्ठ सलाहकार) की ओर से कार्यस्थल तनाव और कार्य-जीवन संतुलन को समझना विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके बाद निशी वर्षा केरकेट्टा (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, एमएचपी) ने तनाव प्रबंधन के लिए रणनीतियां विषय पर प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में सभी विशेषज्ञों ने प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया गया और टेली-मानस सेवा से संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top