Uttrakhand

एग्री क्लीनिक एंड एग्री बिजनेस योजना पर कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला के दौरान

हरिद्वार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं आदर्श युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में राजमार्ग स्थित एक होटल में एग्री क्लीनिक एंड एग्री बिजनेस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीडीएम नाबार्ड अखिलेश डबराल, एलडीएम दिनेश गुप्ता तथा कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी से डॉ. विनोद कुमार उपस्थित रहे।

कार्यशाला में डबराल ने कहा कि यह योजना युवाओं को कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वहीं श्री गुप्ता ने बैंकिंग संस्थाओं द्वारा युवाओं को ऋण एवं वित्तीय सहयोग प्रदान किए जाने की बात कही। डॉ. विनोद कुमार ने कृषि आधारित स्टार्टअप व एग्री बिजनेस को ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने वाला कदम बताया। इस अवसर पर आदर्श युवा समिति के चेयरमैन लखबीर सिंह ने कहा कि समिति का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना और उन्हें कृषि आधारित उद्यमों से जोड़ना है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से यूजीबी मेन ब्रांच से ब्रांच मैनेजर विवेक कुमार, एसबीआई मेन ब्रांच से डिप्टी मैनेजर अश्वनी कुमार, वीडीएस के चेयरमैन राज बहादुर सैनी, हीरा संस्था से राकेश कुमार, बीएलएसएस से मनोज पाल, भू-अमृत एफपीओ के सीईओ नवीन कुमार, नवगुरुकुल एफपीओ के सीईओ प्रवीण कुमार, कृषि स्नातक एवं परास्नातक छात्र आवेश कुमार, आरती, शालू, शिवानी तथा आयोजक संस्था से नितिन बडोनी विपिन सिंह व रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top