Chhattisgarh

कुरुद में अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारियों को लेकर कार्यशाला का आयोजन

अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन देते हुए सूबेदार मेजर रूबेश कुमार।

धमतरी, 17 जून (Udaipur Kiran) । कुरुद के आडिटोरियम में अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर 17 जून को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मार्गदर्शन देने के लिए आर्मी रिक्रूटमेंट आफिसर (एआरओ) सूबेदार मेजर रूबेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर दो पाली में जिले के 131 अभ्यर्थियों और लगभग 72 व्यायाम शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मंगलवार को वीर चक्रधर आडिटोरियम डिपो रोड कुरूद में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एआरओ सूबेदार मेजर रूबेश कुमार और उनकी टीम के हवलदार विक्रम सिंह, नायक रूपसिंह, भागवत राम साहू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से परीक्षा संबंधी मूलभूत जानकारी के साथ ही उत्तर लेखन, कौशल एवं समय प्रबंधन पर मार्गदर्शन दिया। इसके साथ ही लिखित परीक्षा से संबंधित समस्याओं का भी समाधान किया गया। सहायक जिला खेल अधिकारी जगतपति देव ने बताया कि कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश और जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी के मार्गदर्शन में अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारियों को लेकर कुरूद में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लिखित परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों और व्यायाम शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य अभ्यर्थियों को भविष्य में होने वाले अग्निवीर लिखित परीक्षा की समुचित तैयारी, शारीरिक दक्षता, चिकित्सा परीक्षण एवं दस्तावेज के संबंध में जानकारी प्रदान करना था। इससे इनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और परीक्षा संबंधी तनाव कम होगा।वहीं व्यायाम शिक्षकों को सेना भर्ती में भी खिलाड़ियों को बोनस अंक मिलने की जानकारी दी गई। इसके साथ ही खेल कोटा से विभिन्न विभागों में निकलने वाली वैकेंसी और सेना में धर्मगुरु का पद होने के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला को सफल बनाने में नगर पंचायत कुरूद के सीएमओ महेंद्र गुप्ता, प्राचार्य मनेश कुमार सिंह, डी पी देवांगन, बीआरसी कुलेश्वर सिन्हा का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन व्यायाम शिक्षक सोनजीत कुमार निषाद और आभार प्रदर्शन हरीश देवांगन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुरूद ब्लाक के खेल अधिकारी चोवा राम साहू, गोपाल साहू, खिलेंद्र साहू, प्रभाकर सिंह, जितेंद्र साहू, वंदना तिग्गा, गुलशन साहू, घनश्याम ध्रुव, विकास सिंह ठाकुर, लीना यादव, टिक्की निर्मलकर, वीरेंद्र निषाद सहित अग्निवीर भर्ती के अभ्यर्थी आईटीआई कुरूद के प्रशिक्षणार्थी, व्यायाम शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top