
नई दिल्ली, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने गुरुवार को डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों की रेटिंग के अपने ढांचे पर आधे दिन की कार्यशाला का आयोजन किया।
संचार मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि नई दिल्ली स्थित ट्राई मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य संपत्ति या बुनियादी ढांचे के विकास योजना के एक भाग के रूप में डिजिटल कनेक्टिविटी बुनियादी ढांचे की योजना बनाने के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इसके साथ ही 25 अक्टूबर 2024 को ट्राई द्वारा अधिसूचित डिजिटल कनेक्टिविटी विनियमन, 2024 के लिए संपत्तियों की रेटिंग को संस्थागत रूप से अपनाने को बढ़ावा देना था।
मंत्रालय के मुताबिक अपने उद्घाटन भाषण में ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मजबूत डिजिटल कनेक्टिविटी पानी, बिजली और संरचनात्मक सुरक्षा की तरह ही जरूरी हो गई है, खासकर तब जब अनुमानतः 70-80 फीसदी मोबाइल डेटा ट्रैफिक का उपभोग अब घर के अंदर ही किया जाता है। इस कार्यशाला में प्रमुख केन्द्रीय सरकारी मंत्रालयों और विभागों, भारतीय मानक ब्यूरो, सीपीडब्ल्यूडी, नगर एवं ग्राम नियोजन संगठन, योजना एवं वास्तुकला विद्यालय, एनबीसीसी और अन्य अवसंरचना विकास एजेंसियों के लगभग 100 वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
