Haryana

सोनीपत: डीसीआरयूएसटी में ड्रोन और भू-स्थानिक तकनीक पर कार्यशाला

सोनीपत: ड्रोन सर्वेक्षण: भू-स्थानिक सूचना प्रणाली, प्रौद्योगिकियां विषय पर राष्ट्रीय स्तर की एक  दिवसीय कार्यशाला

सोनीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । दीनबंधु छोटूराम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी),

मुरथल के वास्तुकला विभाग द्वारा टाउन प्लानर्स संस्थान, भारत (आईटीपीआई), नई दिल्ली

के सहयोग से ड्रोन सर्वेक्षण: भू-स्थानिक सूचना प्रणाली और प्रौद्योगिकियां विषय पर

राष्ट्रीय स्तर की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ कुलगुरु प्रो. प्रकाश सिंह

के संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं अकादमिक संस्थानों और उद्योगों

के बीच की दूरी को कम करती हैं। उन्होंने ड्रोन, उपग्रह चित्रण और जीआईएस जैसी आधुनिक

तकनीकों की शहरी नियोजन, आपदा प्रबंधन और ठोस कचरे की निगरानी में क्रांतिकारी भूमिका

को रेखांकित किया।

प्रो. सिंह ने विश्वविद्यालय की नवाचार और व्यावहारिक शिक्षा

के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से भावी शहरी योजनाकारों और

अभियंताओं को अत्याधुनिक भू-स्थानिक तकनीकों से अवगत होने का अवसर मिला है, जिससे डीसीआरयूएसटी

की पहचान एक अग्रणी शोध और अकादमिक संस्थान के रूप में और सुदृढ़ हुई है।

रजिस्ट्रार डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कार्यशाला के दौरान विश्वविद्यालय

परिसर में ड्रोन का लाइव प्रदर्शन प्रस्तुत किया। इसमें स्थलाकृतिक आंकड़ों के संग्रहण

और स्थानिक विश्लेषण की तकनीकों का वास्तविक प्रयोग दिखाया गया। कार्यशाला के अंतर्गत

एक संवाद सत्र भी हुआ, जिसमें भू-स्थानिक डेटा के शहरी नियोजन, परिवहन और पर्यावरणीय

निगरानी में उपयोग पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. परवीन कुमार, अधिष्ठाता वास्तुकला,

शहरी एवं नगर नियोजन संकाय रहे। देशभर से आए 40 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में शिरकत

की। उन्होंने इसे छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया तथा आयोजन

में सहयोग देने वाले कुलसचिव डॉ. गर्ग और आईटीपीआई के महासचिव वी.पी. कुलश्रेष्ठ का

आभार व्यक्त किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top