Uttar Pradesh

कामकाजी बेटियों के लिए दीपावली से पहले तैयार हो जाएगा वर्किंग वुमन हॉस्टल

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल

मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत इस छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा : नगर आयुक्त

मुरादाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद की कामकाजी बेटियों के लिए महिला छात्रावास का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। नगर निगम की ओर से बनने वाले इस छात्रावास के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। निगम का लक्ष्य है कि जल्द छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा हो जाए और दिवाली के अवसर पर महिलाओं को समर्पित कर दिया जाए। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत इस छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा।

कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण हरथला में स्थित नगर निगम की भूमि पर कराया जाएगा। योजना के तहत इसमें कुल 56 महिलाओं के रहने की सुविधा होगी। करीब 13.05 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस छात्रावास का निर्माण उत्तर प्रदेश जल निगम की यूनिट 18 सीएंडडीएस कराएगी। छात्रावास में महिलाओं के लिए सिंगल और डबल रूम, साझा डाइनिंग हॉल, किचन, कॉमन रूम, लाइब्रेरी, इनडोर गेम्स की सुविधा, वाई-फाई और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था होगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 24 घंटे गार्ड और बायोमेट्रिक एंट्री सिस्टम भी लगाया जाएगा।

नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार शहर में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं नौकरी या ट्रेनिंग के लिए आती हैं। सुरक्षित और किफायती जगह रहने की सुविधा न होने के कारण उन्हें अक्सर पीजी, किराए के मकान या असुरक्षित जगहों का सहारा लेना पड़ता है। कई बार महिलाएं मजबूरी में दूर-दराज से रोजाना आना-जाना करती हैं। छात्रावास से इस समस्या का स्थायी समाधान होगा।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने आज बताया कि मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत इस छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। इस छात्रावास से बाहर से आने वाली कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और किफायती आवास उपलब्ध होगा।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top