
हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भिवानी एवं हिसार से सांसद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता
कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 22 सितंबर को सुबह आदमपुर मंडी
दुकान नं. 107 पर ‘जनहित दिवस समारोह’ आयोजित किया जाएगा। युवा नेता भव्य बिश्नोई ने गुरुवार काे बताया कि सादगी
एवं संघर्ष की मिसाल कुलदीप बिश्नोई ने सदैव जनहितों के लिए जनता के हितों की राजनीति
की है। उनकी राजनीति बेदाग, साफ-सुथरी और संघर्षपूर्ण रही है।
इसलिए कार्यकर्ता साथियों
ने उनके जन्मदिवस को ‘जनहित दिवस समारोह’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि
हरियाणा सहित राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई क्षेत्रों
में चौ. कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिवस पर साथी सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। भव्य बिश्नोई ने बताया कि राज्य में भारी बारिश से जलभराव होने के चलते किसानों
एवं आम जानमानस को परेशानी का सामना करना पड़ा है। चौ. कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिवस
समारोह को सादगीपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ‘भजन ग्लोबल इम्पैक्ट फाउंडेशन’ की तरफ से बाढग़्रस्त
प्रभावितों के लिए राहत सामग्री की गाडिय़ां भी रवाना की जाएंगी।कार्यक्रम में राज्यभर से प्रशंसक माैजूद रहेंगे और अपने नेता काे बधाई देंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
