
रांची, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री और इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव लीलाधर सिंह ने आगामी नौ जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन पदाधिकारियों की बैठक आहुत की है।
यह बैठक मंगलवार को धुर्वा स्थित सेक्टर 2 स्थित उनके आवास पर होगी।
यह जानकारी लीलाधर सिंह ने
सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि यह हड़ताल केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, विशेष रूप से लेबर कोड, काम के घंटे बढ़ाने, हड़ताल के अधिकार में कटौती, मजदूर विवादों की प्रक्रिया को लंबा खींचने और ठेका प्रथा को बढ़ावा देने के खिलाफ है।
लीलाधर सिंह ने सभी श्रमिक संगठनों से एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की और कहा कि यह लड़ाई मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए है। बैठक में आगामी रणनीति और हड़ताल की तैयारी पर चर्चा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
