
मीरजापुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के तलरे गांव के पास मंगलवार शाम करीब 3:45 बजे तेज रफ्तार टीपर की टक्कर से बाइक सवार श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टीपर को सेमरी जंगल में छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और टीपर को जब्त कर लिया है।
मृतक की पहचान बिहार राज्य के रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत खदउली गांव निवासी 25 वर्षीय जियाउल अंसारी के रूप में हुई है। वह राजगढ़ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर ठेकेदार के अधीन काम करता था। मंगलवार को काम समाप्त कर लौटते समय दरवान ग्राम पंचायत के तलरे गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार टीपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जियाउल की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजगढ़ थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। टीपर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
