Haryana

पलवल: भिवाड़ी से बलिया जा रही श्रमिकों की बस में लगी आग,कोई हताहत नहीं

पलवल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के अलीगढ़ रोड पर चांदहट गांव के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। भिवाड़ी से उत्तर प्रदेश के बलिया जा रही श्रमिकों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। ड्राइवर की सूझबूझ से दर्जनों लोगों की जान बच गई, जबकि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई।

चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि श्रमिकों को लेकर जा रही बस शुक्रवार रात भिवाड़ी से रवाना हुई थी। बस जब चांदहट गांव के पास पहुंची, तो उसमें बैठे यात्रियों ने एक सीट से धुआं उठता देखा। यात्रियों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया। सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद बस में रखा सामान उतारने की कोशिश की गई।

पुलिस के अनुसार, कुछ ही मिनटों में धुआं आग की लपटों में बदल गया। देखते ही देखते पूरी बस आग की चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में बस जलकर राख हो गई। कुछ मजदूरों के कपड़े और बिस्तर आग में जल गए।

घटना की सूचना मिलते ही चांदहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाया। हालांकि, जब तक दमकल कर्मी पहुंचे, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने बस मालिक से संपर्क कर दूसरी बस की व्यवस्था कराई, जिसके बाद सभी श्रमिकों को सुरक्षित उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

बस में सवार यात्री रोहित ने बताया कि अचानक बस में धुआं उठने से अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस रोक दी और सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया। अगर बस कुछ दूर और चलती रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी सुंदरपाल ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top