Uttar Pradesh

वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान में लगें कार्यकर्ता : सर्वेश बाबू गौतम

फोटो
फोटो

औरैया, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया में समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर में महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने की। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका मूल नाम रत्नाकर था, जो प्रारंभ में एक डाकू के रूप में जीवन व्यतीत करते थे। नारद मुनि के उपदेश से उन्हें अपने कर्मों का बोध हुआ और उन्होंने कठोर तपस्या की। दीमकों की बांबी में ढक जाने के कारण उन्हें वाल्मीकि कहा गया। बाद में वे आदि कवि बने और रामायण की रचना की।

सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि का जीवन इस बात का प्रतीक है कि पश्चाताप और सत्य मार्ग पर चलने से व्यक्ति अपने जीवन को महान बना सकता है। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाजवादी कार्यकर्ताओं को समाज में समानता और न्याय की भावना को मजबूत करना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने आगामी स्नातक चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक वोट बनवाकर सपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा कार्यकर्ता एकजुट होकर भारी बहुमत से सरकार बनाएं और आदरणीय अखिलेश यादव जी को प्रदेश की बागडोर सौंपें, जिससे प्रदेश खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर अग्रसर हो सके।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का, विधायक रेखा वर्मा, पूर्व विधायक मदन सिंह गौतम, वरिष्ठ नेता बाबा रामनरेश यादव, राजेश सिंह कुशवाह, महेंद्र त्रिपाठी, पल्लवी पाल, मधु यादव, स्नेहलता दोहरे, मीना कठेरिया, अनुज पाल, धीरेंद्र दोहरे, ओ.के. चौधरी, राजकुमार गौतम, वीरेंद्र शास्त्री, अरविंद वर्मा, तेहराज सिंह, ध्यान सिंह, गुड्डू सेंगर, जयपाल ठाकुर, मुकेश यादव, प्रदीप सविता, दिनेश मिश्रा, नृपेंद्र यादव, सुभाष कठेरिया, रमेश दिवाकर, लालता प्रसाद शंखवार, नन्द किशोर बंगाली, ध्रुव यादव, हरिशंकर निषाद, उमेश निषाद, उपेंद्र भारती, माधव राजावत, रवि पाल, योगेश बिरासिया, देवा पाल, अमित यादव सहित लगभग एक सैकड़ा सपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top