
प्रयागराज, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा कार्यकर्ता एसआईआर फार्म जमा करने व करवाने में किसी तरह से ढिलाई न बरतें। बूथ स्तर पर लगातार कार्यकर्ता सक्रियता से लगे रहे। यह बात मंगलवार को बूथ नम्बर 173 बीएचएस में पहुंचे भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा।
उन्होंने अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं से सक्रिय रहने का आह्वाहन करते हुए कहा कि अपने अपने बूथों पर विशेष निगाह रखने की आवश्यकता है। सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में मॉनिटरिंग भी की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता कैंप लगाकर भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता 4 दिसंबर तक पूरी मेहनत से अभियान में लगे रहें। फर्जी मतदाताओं पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता पूरे परिश्रम से अपने अपने बूथों पर सक्रिय रहें।
इस मौके पर विजय श्रीवास्तव, अंगद पटेल, अरुण पटेल, अनिल गोस्वामी, प्रमोद मोदी, मोहित गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल