
ऊना, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला की स्वां नदी में अचानक आए पानी के तेज बहाव में एक महिला सहित पांच प्रवासी मजदूर फंस गए, जिन्हें अग्निशमन विभाग ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया। मजदूरों के स्वां नदी में फंसने की खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सभी प्रवासी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रैस्क्यू टीम ने समय रहते सभी प्रवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, डीएसपी हरोली मोहन रावत, होमगार्ड कमांडेंट विकास सकनाली, अग्रिशमन विभाग ऊना से प्रभारी अशोक राणा मौका पर मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार कि उक्त प्रवासी लोग ईसपुर से बसाल की तरफ स्वां नदी से जा रहे थे तो कुछ दूर आगे जाकर अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। तेज बहाव ने प्रवासियों को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद प्रवासी लोग एक ऊंचे स्थान पर पहुंच गए और शोर मचाना शुरु कर दिया। इसी बीच एक प्रवासी युवक ने अपने किसी परिचित को फोन पर स्वां नदी में फंसने की सूचना दी। उक्त व्यक्ति इसकी सूचना तुरंत अग्रिशमन दमकल विभाग और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत वोट, रस्सियों और लाइफ जैकेट्स के जरिए राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लगभग एक से डेढ घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अग्निशमन विभाग ने ममता देवी (35) निवासी बिहार हाल निवासी ईसपुर, रंजीत मोर्या (18) निवासी यूपी , रितिक सैनी (16) निवासी यूपी, भूपेंद्र (32) निवासी उत्तर प्रदेश व बबलू (40) निवासी बिहार हाल निवासी ईसपुर को स्वां नदी से सुरक्षित बाहर निकाला है।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि बरसात के मौसम में नदी-नालों में अचानक जलस्तर बढ़ सकता है। इस तरह की घटनाएं जानलेवा साबित हो सकती हैं। लोग नदी-नालों से दूर रहे। अगर लोग चेतावनी के बावजूद नदी-नालों में उतरते पाए गए तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
———————
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
