नालंदा, (बिहारशरीफ) 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।बिहार में नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत खोदागंज थाना क्षेत्र के वरदाहा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक की पहचान वरदाहा गांव निवासी मनदेव विंद के रूप में हुई है।मृतक के पुत्र दिनेश विंद ने बताया कि आज अहले सुबह पिता घर से खेत की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल मनदेव विंद को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड अति पिछड़ा अनुसूचित जाति/जनजाति विकास मंच के संयोजक और पूर्व मुखिया धर्मेंद्र चौहान अपने सहयोगियों के साथ मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।
उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकसंतप्त परिवार को धैर्य और साहस बनाए रखने की बात कही।पूर्व मुखिया चौहान ने राज्य सरकार से मांग की कि मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत तत्काल सहायता दी।और आपदा राहत मद से चार लाख रुपये मुआवजा राशि उपलब्ध कराये जाने कि मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
