

अजमेर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । तीर्थराज पुष्कर के तिलोरा रोड पर राजश्री होटल के पीछे स्थित पावर हाउस की ढाणी में कुई खोदते समय मिट्टी ढहने से मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई।
सिविल डिफेंस की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान बरसात ने भी रेस्क्यू कार्य को काफी प्रभावित किया। मजदूर मिट्टी में करीब 20 फीट नीचे दब गया था।
मजदूर का नाम शंकर कुमावत उम्र 55 वर्ष पुष्कर निवासी बताया जा रहा है। उपखंड अधिकारी, तहसीलदार सीआई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को नियंत्रण में किया। रेस्क्यू कार्य के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने इस दौरान काफी मदद की। चार जेसीबी मशीनों की सहायता से मजदूर को निकालने में सहायता मिली।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
