West Bengal

टेलीफोन टावर से गिरकर मजदूर की मौत

घटनास्थल की तस्वीर

जलपाईगुड़ी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के चालसा में टेलीफोन टावर पर काम करते समय एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। यह घटना मंगलवार को चालसा स्कूलपाड़ा मोड़ पर स्थित टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में हुई है। मृतक मजदूर का नाम रफीकुल इस्लाम (33) बताया गया है। घटना की खबर फैलते ही पूरे चालसा इलाके में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद से मजदूरों का एक समूह चालसा टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय में टावर की मरम्मत करने आया था।

सुबह रफीकुल टावर पर काम करने के लिए चढ़ा था। लेकिन अचानक वह टावर से नीचे गिर गया। इसके बाद आनन-फानन में उसे गंभीर हालत में चालसा के मंगलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बाद में सूचना मिलने पर मेटेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top