
गुरुग्राम, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । निर्माणाधीन बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से गिरकर एक मजदूर की रविवार को मौत हो गई। व्यक्ति की गिरने की आवाज सुनकर काम कर रहे अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान जहांगीर अली के रूप में हुई है। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के गांव पाना गुरी, जिला कूच बिहार का रहने वाला था।
जानकारी के अनुसार सेक्टर-89 स्थित परीना कंपनी की रामा हाउस सोसाइटी की कन्स्ट्रक्शन साइट पर काम चल रहा था। लोगों के अनुसार काम करते समय जहांगीर अली का पैर फिसल गया। लोगों का कहना है कि साइट पर नेट और हेलमेट जैसी सेफ्टी होती तो जहांगीर अली की बच सकती थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब जहांगीर अली नीचे गिरा तब लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसे काफी गंभीर चोटें आई और एम्बुलेंस आने तक उसने दम तोड़ दिया।
सेक्टर-93 चौकी के प्रभारी प्रदीप ने बताया कि पुलिस को एक मजदूर की बिल्डिंग से गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना लग रही है, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
(Udaipur Kiran)