Jharkhand

बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत

फ़ाइल फ़ोटो मृतक

रांची,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के अपर बाजार स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की शनिवार को मौत हो गई।

मृतक मजदूर बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में काम कर रहा था। तभी अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बिल्डिंग में मौजूद अन्य मजदूर तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

कोतवाली इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि एक मजदूर के गिरने से मौत हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top