नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को निर्माणाधीन इमारत से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
जांच में मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहन के रूप में हुई है। वह परिवार के साथ अलीपुर में रहते थे। बताया जा रहा है कि वह पाम ग्रीन रिसॉर्ट, बकोली में निर्माण कार्य के दौरान ऊंचाई से गिर गए थे। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना 26 जुलाई को अस्पताल से अलीपुर थाने को दी गई। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी एएसआई रविंदर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अस्पताल रिकॉर्ड के अनुसार, मोहन को अस्पताल में उनके मामा बीरचंद द्वारा लाया गया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मोहन पाम ग्रीन रिसॉर्ट में निर्माण मजदूर के रूप में कार्य कर रहा था, तभी कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
