
वाराणसी, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित भीटी गांव में गुरुवार को एक निर्माणाधीन भवन का छज्जा अचानक गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीटी गांव में मुनीराज पटेल का नया मकान निर्माणाधीन है। भवन निर्माण का कार्य ठेकेदार गोरख राजभर उर्फ वीरेंद्र, निवासी बौलिया (बलुआ), अपने गांव के दो अन्य मजदूरों चंदन और बुद्धिराम के साथ करा रहा था। गुरुवार पूर्वाह्न में अमवा, चौरी भदोही निवासी 26 वर्षीय मजदूर मुकेश गौतम अकेले ही मकान के छज्जे की सटरिंग खोल रहा था, तभी छज्जा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। मुकेश मलबे में दब गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग उसे पास के सातो महुआ स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। आरोप है कि भवन स्वामी और ठेकेदार मजदूर का शव परिजनों के पास भिजवाकर मौके से फरार हो गए। इससे नाराज परिजनों ने शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर बड़ागांव पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बड़ागांव पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर भवन स्वामी और ठेकेदार की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
