
सोनीपत, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा की राष्ट्रवादी नीति और हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 अगस्त को गोहाना में
भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को जागृत करेगा,
बल्कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता को भी दर्शाएगा। सभी कार्यकर्ता इसको सार्थक बनाएं।
शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय, सोनीपत रोड पर आयोजित बैठक
में इस यात्रा की रूपरेखा तय की गई। डॉ. आदित्य बत्रा ने बताया कि यह यात्रा भाजपा
की विचारधारा राष्ट्र प्रथम, पार्टी द्वितीय और व्यक्ति अंतिम का प्रतीक होगी। इसमें
पूर्व सैनिकों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, शिक्षाविदों और युवाओं की सहभागिता
रहेगी। पार्टी का उद्देश्य है कि हर नागरिक राष्ट्रध्वज को गर्व से फहराए और देश की
एकता, अखंडता व गौरव का संदेश फैलाए। यह यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि जनजागरण
अभियान है, जिसमें युवाओं में देश के प्रति समर्पण और कर्तव्य बोध जागृत किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने की। उनके साथ पहलवान योगेश्वरदत, प्रदीप सांगवान, भले राम नरवाल, इंद्रजीत विरमानी, महेंद्र
चिड़ाना, जितेन्द्र शर्मा, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. रमेश कश्यप, रीना शर्मा, नरेंद्र
गहलावत, डॉ. राममेहर राठी, अशोक सैन, प्रवीण कश्यप, प्रदीप बड़वासनी, भीम, सतीश उरलाना,
प्रसन्नी, कमलेश सैनी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
