Chhattisgarh

कोरबा : सुनालिया पुल में जाम की समस्या समाधान की कार्ययोजना पर तेजी से होगा काम

सुनालिया पुल में जाम की समस्या समाधान की कार्ययोजना पर तेजी से होगा काम
सुनालिया पुल में जाम की समस्या समाधान की कार्ययोजना पर तेजी से होगा काम

कोरबा, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सुनालिया पुल क्षेत्र में प्रतिदिन लगने वाले जाम को दूर करने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा घोषित नए ब्रिज निर्माण कार्य को गति देने कलेक्टर अजीत वसंत ने आज शुक्रवार को निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय व अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने सुनालिया चैक के पास फ्री इंटरसेक्शन ब्रिज, अग्रसेन तिराहा ब्रिज, डी.डी.एम. रोड से कनेक्टिविटी और नहर किनारे नई सड़क सहित संपूर्ण परियोजना का डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने अपने हालिया कोरबा प्रवास में सुनालिया पुल के लिए 9 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी थी। कलेक्टर ने डी.डी.एम. रोड, नहर मार्ग और प्रस्तावित कनेक्टिविटी स्थलों का निरीक्षण कर यातायात व्यवस्थित करने हेतु अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

उजाड़ पड़े फलोद्यान में बनेगा फ्रूट मार्केट

निहारिका के सामने स्थित फलोद्यान परिसर में निगम द्वारा फल मार्केट और 20 दुकानों के निर्माण की योजना तैयार की गई है। कलेक्टर ने आज स्थल निरीक्षण कर दुकानदारों की सहमति सहित आवश्यक विवरण तैयार करने और परिसर में बाउंड्रीवाल व वर्किंग वूमेन हॉस्टल तक सड़क निर्माण संबंधी कार्यवाही के निर्देश दिए।

बुधवारी सर्कस मैदान में बनेगा नया शॉपिंग मॉल

नगर निगम द्वारा सेल्फ फाइनेंस स्कीम पर करीब 36.5 करोड़ की लागत से 125 दुकानों, कार्यालयों, पार्किंग, कैफेटेरिया और एसी सिस्टम युक्त आधुनिक शॉपिंग मॉल निर्माण की योजना बनाई गई है। कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर रुचि अभिव्यक्ति आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

राताखार बाईपास मार्ग पर मटन मार्केट का निर्माण

बेतरतीब लग रहीं मांस-मछली की दुकानों को व्यवस्थित करने निगम राताखार बाईपास पर मटन मार्केट बनाएगा। कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर गड्ढे को राखड़ फिलिंग से भरने और निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

प्रगतिनगर दर्री में डॉग शेल्टर हाउस का निरीक्षण

प्रगतिनगर में प्रस्तावित डॉग शेल्टर के प्रथम चरण में पुराने भवन का रेनोवेशन, बधियाकरण-टीकाकरण व्यवस्था और बाउंड्रीवाल निर्माण किया जाएगा। दूसरे चरण में मानक अनुसार डॉग हाउस बनाया जाएगा। कलेक्टर ने व्यवस्थाओं की समीक्षा कर एक पशुचिकित्सक को शेल्टर से अटैच करने के निर्देश दिए।

अभियान में अपर आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी