
—3 द्वितीय प्रवेश द्वार, 1 तृतीय प्रवेश द्वार तथा 1-1 को सिक लाइन एवं लोहता वाशिंग लाइन की तरफ लगाया लगाया जाएगा
वाराणसी,24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन (जंक्शन स्टेशन) पर यात्रियों की सुविधा के लिए 6 नए हाई मास्ट टावर लगाने का कार्य रविवार से शुरू हो गया है। उत्तर रेलवे के निर्माण विभाग ने इस कार्य को सितम्बर माह तक पूरा कर लेने की उम्मीद जताई है। यात्रियों और परिचालन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल सुरक्षा बल, विद्युत विभाग और परिचालन विभाग ने जनवरी 2025 में एक संयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट में वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नए हाई मास्ट टावर लगाने की आवश्यकता महसूस की गई। कैंट रेलवे स्टेशन के निदेशक अर्पित गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने ‘ (Udaipur Kiran) ’ को बताया कि इस संयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट पर उत्तर रेलवे निर्माण विभाग तथा लखनऊ मंडल के विद्युत विभाग में बनी सहमति के बाद यह कार्य प्रारम्भ हो गया है। इन 6 हाइ मास्ट लाइट में से 3 द्वितीय प्रवेश द्वार, 1 तृतीय प्रवेश द्वार तथा 1-1 को सिक लाइन एवं लोहता वाशिंग लाइन की तरफ लगाया जाएगा।
कार्य पूरा होने पर यात्रियों को द्वितीय तथा तृतीय प्रवेश द्वार की ओर आने जाने तथा वाहन खड़ा करने में सुविधा होगी। इसके अलावा रेल कर्मियों को सिक लाइन/वाशिंग लाइन से कोच के शंटिंग के कार्य में भी सुविधा होगी तथा रेल सुरक्षा बल को गश्त निगरानी में भी मदद मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
