Uttrakhand

नदी को चैनेलाइज करने का कार्य किया शुरू

चैनेलाइज करने का कार्य का शुभारम्भ

हरिद्वार, 16 जून (Udaipur Kiran) । शिवालिक नगर और टिहरी विस्थापित कॉलोनी के बीच बरसाती रानीपुर रौ का बरसात में सही से पानी की निकासी हो सके इसके लिए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सिंचाई विभाग को बरसाती नदी को बरसात से पूर्व चैनेलाइज करने को निर्देश दिए थे, जिसके परिपालन में आज सिंचाई विभाग के द्वारा नदी को चैनेलाइज करने का कार्य शुरू किया गया। कार्य शुरू होने पर स्थानीय विधायक आदेश चौहान के द्वारा कार्य स्थल का स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने बरसात से पूर्व अधिकारियों से जल्द से जल्द इस कार्य को सही प्रकार से पूर्ण करने को कहा। सीआईएसएफ पुल से पीएससी रोड तक नदी को चैनेलाइज किया जायेगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता अतुल वशिष्ठ ने बताया कि पिछले कुछ सालों में बरसात का पानी आने के कारण नदी में भारी कटाव हुआ है। कुछ जगह पर नदी के रास्ता बदलने की वजह से टिहरी विस्थापित कॉलोनी में पानी घुस जाता है। स्थानीय लोगों की मांग पर रानीपुर विधायक द्वारा विषय की गंभीरता को देखते हुए स्थाई समाधान होने तक फौरी तौर पर नदी को चैनेलाइज करने को कहा गया था। जिससे बरसात में आमजन को राहत मिल सके। इस कार्य से शिवालिकनगर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 02,04,05,06 एवं वार्ड 07 की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी।

निरीक्षण करते हुए नगरपालिका सभासद विरेन्द्र अवस्थी, सभासद प्रतिनिधि गौरव पुंडीर, भाजपा नेता संजय चौहान सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top