Uttrakhand

लोवर माल रोड के धसाव के स्थायी समाधान के कार्य शुरू

नैनी झील के पास 18 मीटर गहरे छेद करने के लिये तैयार मशीन।

नैनीताल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नैनीताल की ऐतिहासिक लोअर माल रोड का लगभग 15 मीटर लंबा और ढाई मीटर चौड़ा हिस्सा जिला पर्यटन कार्यालय के समीप गत 15 सितंबर को झील की ओर बीते माह धंस गया है।

इससे पहले 18 अगस्त 2018 को भी इसी क्षेत्र का लगभग 25 मीटर हिस्सा झील में समा गया था, जिसके बाद जियो बैग्स और नेलिंग पद्धति से अस्थायी मरम्मत की गई थी। इस प्रकार कुल लगभग 190 मीटर क्षेत्र भू-धसाव की चपेट में है। इसमें से अधिक प्रभावित 60 मीटर हिस्से के स्थायी समाधान के कार्य विशेष रूप से मंगाई गयी मशीन के माध्यम से प्रारंभ हो गये हैं।

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता तुला राम ने बताया कि वर्ष 2022 में इस सड़क के 40 मीटर हिस्से के स्थायी उपचार के लिए ड्रिलिंग एंकर तकनीक से आरसीसी संरचना तैयार करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया था। इसके लिए 3.48 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई थी तथा कार्य पूरा करने की समयसीमा 25 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। लेकिन अब नये धंसाव वाले स्थान से शुरू करते हुए कुल 60 मीटर धंसे हिस्से पर मशीनों द्वारा स्थायी उपचार कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिये झील की ओर 18 मीटर गहराई के और 35 मिलीमीटर व्यास के 42 माइक्रो पाइल्स और इनके बीच 51 और 38 मिलीमीटर व्यास के एंकरिंग पाइल्स लगाए जाएंगे।

इन पर 30 सेंटीमीटर मोटी आरसीसी स्लैब डालकर एक तरह की पुल जैसी सड़क तैयार की जाएगी, जिससे भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र को स्थायी रूप से मजबूत किया जा सकेगा। मंगायी गयी मशीन झील में इस हेतु 35, 38 व 51 मिमी व्यास के 18 मीटर गहरे छेद करने के कार्य में जुट गयी है। चूंकि पहले कार्य 40 मीटर में किया जाना था, लेकिन अब बजट में वृद्धि की प्रत्याशा के साथ 60 मीटर में कार्य किया जा रहा है, इसलिये कार्य में निर्धारित 25 जनवरी 2026 से आगे का समय भी लग सकता है। हालांकि कार्य को शीघ्रता से पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top