HimachalPradesh

बीड़ क्षेत्र के लिए स्वीकृत पेयजल योजना का जल्द शुरू होगा काम : किशोरी लाल

धर्मशाला, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा के बीड़ क्षेत्र के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। पेयजल योजना को स्वीकृति मिल चुकी है और इसका कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा। बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने वीरवार को क्योर एवं चौगान दौरे के दौरान आयोजित जनसभा में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पेयजल योजना स्थानीय निवासियों की जरूरत के हिसाब से तैयार की जाएगी। इसके साथ ही यह योजना पर्यटन कारोबारियों को भी राहत प्रदान करेगी।

दौरे के दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत क्योर के सुजा गांव में 5 लाख 50 हजार रुपये की लागत से निर्मित दुर्गा महिला मंडल भवन का विधिवत लोकार्पण किया तथा चौगान में 5 लाख रुपए की राशि से नवनिर्मित लोकमित्र केंद्र का लोकार्पण किया।

महिला मंडल भवन लोकार्पण अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सुजा में महिला मंडल भवन के निर्माण से क्षेत्र की महिलाओं को सामुदायिक बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आयोजनों तथा स्वरोजगार से जुड़ी गतिविधियों में सुविधा मिलेगी।

लोकमित्र केंद्र लोकार्पण अवसर पर विधायक ने कहा कि लोकमित्र केंद्रों की स्थापना से अब सरकारी सेवाएं ग्रामीणों को उनके घर-द्वार पर ही उपलब्ध हो रही हैं। इन केंद्रों के माध्यम से प्रमाण पत्र, पेंशन, बिजली-पानी के बिल तथा अन्य राजस्व सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top