RAJASTHAN

डीग के जल महलों के संरक्षण को लेकर काम जारी : शेखावत

jodhpur

जोधपुर, 3 सितम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बुधवार को अल्प प्रवास पर भरतपुर पहुंचे। मीडिया से बातचीत में शेखावत ने डीग जिले के ऐतिहासिक जल महलों के संरक्षण और पर्यटन विकास को लेकर बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने जल महलों को अगले चरण तक ले जाने के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की है। जैसे ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को मिलेगा, इसे सकारात्मक रूप से लिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया कि डीग के जल महलों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चर्चा की है। साथ ही, केंद्र सरकार भरतपुर को पर्यटन की नई पहचान दिलाने का हरसंभव प्रयास करेगी। शेखावत ने कहा कि देशभर में संपदा और स्मारकों के रख-रखाव का कार्य निरंतर जारी है। राज्य स्तर पर जिन स्मारकों की जिम्मेदारी पुरातत्व विभाग संभालता है, उनकी देख-रेख और मरम्मत का काम भी लगातार किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री शेखावत भरतपुर एक परिवार के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे।

मां का अपमान नहीं सहेगी जनता :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कांग्रेस नेताओं की अभद्र टिप्पणी पर शेखावत ने कहा कि मां का सम्मान करना हमारी संस्कृति का मूल आधार है। मां हमें जन्म देती है, वह देवी स्वरूप है। पिता हमें जन्म देता है, वह देवता स्वरूप है। गाय हमें दूध देती है, नदियां जल देती हैं, इन्हें भी देवी स्वरूप माना गया है। मां का सर्वोच्च स्थान है, उसके प्रति अपमानजनक शब्द कहना देश बर्दाश्त नहीं करेगा। जनता आगामी चुनाव में वोट की चोट से जवाब देगी।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top