Madhya Pradesh

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्य एवं कार्यशैली प्रेरणादायकः इंदर सिंह परमार

दमोह-मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्य एवं कार्यशैली प्रेरणादायक-मंत्री इंदर सिंह परमार
दमोह-मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्य एवं कार्यशैली प्रेरणादायक-मंत्री इंदर सिंह परमार
दमोह-मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्य एवं कार्यशैली प्रेरणादायक-मंत्री इंदर सिंह परमार
दमोह-मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के कार्य एवं कार्यशैली प्रेरणादायक-मंत्री इंदर सिंह परमार

दमोह, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने शुक्रवार को दमोह नगर में बेलाताल के सौन्द्रीयकरण एवं विकास कार्यो का शुभारंभ करते हुये प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विकास कार्य कैसे किये जाते है वित्तीय प्रबंधन कैसे किया जाता है जन से जुडकर जन के लिये कार्य कैसे किया जाता है यह मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से सीखने की आवश्यकता है। जब वह दमोह के सांसद एवं भारत सरकार में पर्यटन संस्कृति मंत्री थे, तब उन्होंने दमोह के लिये जो यह सौगात दी थी, उसका आज शुभारंभ करने का अवसर हमें मिला है।

परमार ने कहा कि आठ करोड से अधिक राशि का यह विकास कार्य देखकर मन में काफी प्रसन्नता हो रही है। यहां सभी उम्र के लोगों के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गयी है कलाकारों एवं कला प्रेमियों के लिये भी ओपन थेयटर कार्यक्रम के लिये अलग से हाल स्थानीय वस्तुओं एवं खानपान के लिये अलग से दुकाने सभी कुछ तो है यहां।

विदित हो कि तत्कालीन दमोह सांसद एवं केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने उक्त कार्य का लोकापर्ण 06 अक्टूबर 2023 को किया था। जिसका शुभारंभ आज 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया। नगर पालिका परिषद को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गयी है और अब आमजनमानस के लिये इसको खोल दिया गया है। मंत्री परमार ने मोटरवोट पर सवार होकर बेलाताल में तिरंगा ध्वज लहराहया इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे विशेष रूप से उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top