Sports

महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल

मुंबई, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने बारिश से प्रभावित मैच में डीएलएस पद्धति के तहत विरोधी टीम को 53 रनों से हराया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 49 ओवरों में 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए, जबकि प्रतिका रावल ने 134 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 122 रन का शानदार योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की भारी साझेदारी कर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया।

जवाब में न्यूजीलैंड को निर्धारित 44 ओवरों में 325 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। टीम 271 रन ही बना पाई। ब्रूक हॉलिडे ने 81 रन और इसाबेल गेज ने नाबाद 65 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा, श्री चरणी, दीप्ति शर्मा और प्रतिका रावल ने एक-एक सफलता हासिल की।

इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और मंधाना-प्रतिका की शानदार पारियों ने भारतीय दर्शकों का मन मोह लिया। कप्तान और टीम के प्रदर्शन ने एक बार फिर टीम इंडिया की बढ़ती ताकत और विश्व कप में उनकी मजबूत दावेदारी को प्रदर्शित किया।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top