Uttrakhand

उपशास्त्रीय संगीत में भजनों से गूंज उठा महिला विद्यालय

कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए

हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । महिला विद्यालय डिग्री कालेज, सतीकुण्ड में संगीत (गायन) विभाग ने उपशास्त्रीय संगीत के अन्तर्गत भजन गायकी कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. वीणा शास्त्री, डॉ. अशोक शास्त्री, डा. विशाखा कुमार, प्राचार्या प्रो. गीता जोशी व स्ववित्तपोषित विभाग की निर्देशिका डा. अल्पना शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया। छात्राओं में मुख्य रूप से बीए प्रथम सेमेस्टर की तनिष्का गोस्वामी, बीए तृतीय सेमेस्टर की इष्टा गौतम कशिश शर्मा, मोनिका कोमल, प्रियाशी बडोला बीए पंचम सेमे. की निकिता, रिया सहायिका छात्राएं नेहा व तन्नू ने भजन गायकी में प्रतिभाग किया।

छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति देकर राधा कृष्ण व अन्य भजनों के साथ वातावरण को भक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की सचिव डा. वीणा शास्त्री ने छात्राओं की प्रस्तुति की प्रशंसा की और आगे भी इसी प्रकार की प्रस्तुति के लिए प्रेरित किया। डा. अशोक शास्त्री ने छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस तरह के समारोह में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

डा. गीता जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संगीत विभाग की शिक्षिका शताक्षी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्रो. शशि प्रभा, प्रो. प्रीति आत्रेय, यासमीन अमीर, डा. प्रेरणा पाण्डेय, डा. राखी सिह, श्रीमती अनुराधा शर्मा, शिखा गुप्ता, अंकित गोइल, शुभम लोधा, विनीत कुमार, श्रीमती सीमा रानी, बिजेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top