
नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को बढ़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस कॉल्फ स्ट्रेन के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। यह चोट उन्हें भारत के खिलाफ पिछले सप्ताह हुए मैच के दौरान लगी।
ग्रेस हैरिस अपनी पावर-हिटिंग और गेंदबाजी दोनों के लिए जानी जाती हैं। उनकी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्ट्राइक रेट 155.52 है और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 विकेट भी लिए हैं। उनका स्थान अब हीथर ग्राहम ने ले लिया है। हीथर ग्राहम फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं और उन्होंने महिला नेशनल क्रिकेट लीग में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती दो मैच खेले हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक उनकी 6 पारियों में 9 विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम:
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, ऐश गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोबी लिचफील्ड, ताल्हिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मून, एलिस पेरी, मेगन शुट, एन्नाबेल सुदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
