
सिरसा, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में गुरुवार को महिला इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की 11 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सीडीएलयू के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रो. सुरेश कुमार गहलावत ने खिलाडिय़ों से खेल भावना को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक तंदुरुस्ती को बनाए रखते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और आत्मविश्वास जैसे जीवन मूल्यों को भी सुदृढ़ करते हैं। प्रो. गहलावत ने प्रतिभागी छात्राओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया। खेल परिषद की अध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि महिला खिलाडिय़ों की बढ़ती भागीदारी विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति को और समृद्ध बना रही है।
उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें नियमित अभ्यास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढऩे की सलाह दी। पहला मैच सीआरडीएवी ऐलनाबाद व एमएचडी ओढ़ां के मध्य हुआ जिसमें सीआरडीएवी ऐलनाबाद ने मैच जीता। इस प्रतियोगिता के दौरान दर्शकों और विद्यार्थियों ने भी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर प्रोफेसर ईश्वर मलिक, डॉ. जगदीश भादू, डॉ. शमशेर कासनिया, डॉ. राजेश व महाविद्यालयो के टीम इंचार्ज मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
