
देहरादून, 13 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का आज टिहरी के नरेंद्रनगर में महिला समूह ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और एसएसपी भी मौजूद रहे।
शनिवार को टिहरी के नरेन्द्रनगर में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीनचंद्र रामगुलाम पहुंचे। इस दौरान स्थानीय महिला समूह ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। स्थानीय महिला समूह ने भारतीय व मॉरीशस ध्वज भी लहराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल निकिता खण्डेलवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल भी स्वागत में मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
