
कठुआ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय महिला डिग्री कॉलेज कठुआ ने महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया।
महाविद्यालय की खेल समिति ने प्राचार्य डॉ. सावी बहल के समग्र निर्देशन में छात्रों में खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए इनडोर खेलों का आयोजन किया। ये कार्यक्रम महाविद्यालय के बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित किए गए, जहाँ छात्रों ने शतरंज और कैरम में सक्रिय रूप से भाग लिया। दोनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की गहरी रुचि, उत्साह और उल्लेखनीय प्रतिभा देखी गई। कार्यक्रम का संचालन खेल समिति के सदस्यों प्रो. यश पॉल (संयोजक), डॉ. अंबिका, प्रो. करम चंद, प्रो. मनजोत सिंह और पीटीआई संजीव जामवाल की देखरेख में सुचारू रूप से किया गया। इस अवसर पर डॉ. रचना देवी, प्रो. रजनेश शर्मा, डॉ. लखविंदर सिंह, डॉ. सतीश खजूरिया, डॉ. रितु राज और डॉ. नीरज सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
