Uttrakhand

विवाहिता को जिंदा जलाने का महिला आयोग ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई के निर्देश

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम खंडवाला

हरिद्वार, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जनपद के रोशनाबाद गांव में ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता को जिंदा जलाने के मामले का राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। विवाहित भारती की शादी एक साल पहले रोशनाबाद गांव के आशीष कुमार पुत्र विजयपाल के साथ हुई थी।

आरोप है कि ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे पेट्रोल डालकर जला दिया। विवाहिता के पिता ने शिकायती पत्र में बताया कि 24 सितंबर को भारती की बेटी के जन्म के बाद उस पर अत्याचार और बढ़ गए। उसे गाली गलौज व मारपीट के साथ मारने तक की धमकी दी गई। 11 अक्टूबर 2025 को पति आशीष कुमार उसके पिता विजयपाल, सास, नंद और जेठ ने कथित रूप से पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया जिससे वह 80 प्रतिशत तक झूलस गई और गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

शिकायत मिलते ही उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाला ने मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तुरंत और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए हरिद्वार पुलिस को निर्देशित किया है कि किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए ताकि यह मामला महिला सुरक्षा और न्याय की मिसाल बने।

सिडकुल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top