CRIME

महिला बैंक अधिकारी ने सहेली समेत तीन पर लगाये गैंगरेप के गम्भीर आरोप

थाना सीसामऊ की फाइल फोटो

कानपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद के सीसामऊ इलाके में रहने वाली एक महिला बैंक अधिकारी ने अपनी सहेली के भाई और उसके दोस्त के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि पहले सहेली ने बहाने से घर बुलाया और फिर उसके भाई और दोस्त जो खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताता है। दोनों ने मिलकर गैंग रेप किया। यही नहीं घटना का वीडियो बनाकर अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपित महिला समेत तीन के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।

सीसामऊ की रहने वाली महिला एक बैंक में अधिकारी है। बीते कुछ समय से वह दिमागी तौर से काफी परेशान चल रही थी। पहले तो मां को लगा कि काम का कोई प्रेशर होगा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसने खाना पीना भी छोड़ दिया था। ऐसे में पीड़िता की मां ने जब इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी सहेली नीलम ने उसे एक दिन अपने घर बुलाया। जहां पहले से ही उसका भाई त्रिलोक शर्मा और उसका दोस्त वैभव जो खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बता रहा था। दोनों ने मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यही नहीं घटना का वीडियो बनाते हुए उसे वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण भी करते रहे। बेटी की बात सुनकर मां ने सहेली नीलम उसके भाई त्रिलोक शर्मा और वैभव के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।

सयुंक्त पुलिस आयु्क्त कानून व्यवस्था आशुतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता द्वारा त्रिलोक शर्मा, उसकी बहन नीलम तथा एक व्यक्ति वैभव (जिसे क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया गया) के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है। पीड़िता के द्वारा आरोपितों के खिलाफ शारीरिक शोषण किये जाने के आरोप लगाए गए हैं। जांच में यह पाया गया कि वैभव नामक कोई इंस्पेक्टर कानपुर नगर में तैनात नहीं है अतः उसकी सत्यता की जांच की जा रही है। आरोपित त्रिलोक शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। आरोपित की बहन की संलिप्तता तथा वीडियो सम्बंधी साक्ष्यों की पुष्टि के लिए मोबाइल डिवाइस की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top