
जौनपुर,9 अक्टूबर, (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्थित सुईथाकला क्षेत्र के गैरवाह गांव में महिलाओं ने अवसान मैया की दुरदुरिया पूजा कर अखण्ड सौभाग्य का वरदान मांगा।
गंगा दास बाबा कुटी गैरवाह में एक साथ 1106 सुहागिन महिलाओं ने अवसान मैया की दुरदुरिया पूजा कर अखण्ड सौभाग्य का वरदान मांगा। जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति सिंह की अगुवाई में सुहागिन महिलाओं ने अवसान मैया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और लइया, चना और गुड़ का प्रसाद चढ़ा कर दुरदुरिया पूजा कर अखण्ड सौभाग्य और सुहाग का वर मांगा। दुरदुरिया पूजा में ज्योति सिंह ने अवसान माता की कथा वाचन की व भजन गाकर लोगों में भक्ति भावना का संचार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
