Haryana

राशन डिपो में महिलाओं को मिलेगी पचास प्रतिशत की भागीदारी : राजेश नागर

पानीपत में पत्रकारों से वार्ता करते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर।

पानीपत, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने रविवार को पानीपत स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में राज्य के किसानों के हितों को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक हमारा भारत एक विकसित राष्ट्र के रूप में पूरी दुनिया के सामने खड़ा होगा। यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार होगा, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना हमारा सामूहिक लक्ष्य है। देश की जीडीपी में लगातार हो रही बढ़ोतरी इस दिशा में हमारे मजबूत कदमों का प्रमाण है। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना अब ज़मीन पर उतर रही है । उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को जीवन में उतारें, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके। मंत्री ने कहा कि जब हम स्वदेशी को अपनाएंगे तो देश सशक्त होगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

मंत्री ने बताया कि इस वर्ष धान खरीद प्रक्रिया को पहले से शुरू करते हुए 22 सितंबर से आरंभ कर दिया गया है, जबकि पूर्व में यह कार्य 1 अक्टूबर से शुरू होता था। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडियों में व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खुद उन्होंने कई मंडियों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और राइस मिलर्स के साथ बैठकें कर खरीद प्रक्रिया को सुचारू व तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जहां मिलर्स की संख्या कम है, वहां उनकी तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और धान की खरीद प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूरी की जाए। मंत्री से 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की योजना को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब तक 18 लाख पात्र लाभार्थियों ने योजना के तहत पंजीकरण करा लिया है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, कुछ लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं कि लाभार्थियों के कार्ड काटे गए हैं, जो सरासर गलत है। उन्होंने जनता से ऐसे भ्रामक प्रचार से बचने की अपील की।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मंत्री ने कहा कि राशन डिपो पर महिलाओं को 50 प्रतिशत तक भागीदारी दी जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मेयर कमल सैनी, कृष्ण छोकर, नवीन भाटिया समेत कई वरिष्ठ नेता और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top