नाहन, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में घास काटने गई एक महिला की गहरी ढांक में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजगढ़ तहसील के खलैंच गांव की 42 वर्षीय प्रवेश कुमारी पत्नी संजू घास काटने जंगल में गई हुई थी। घास काटते वक्त उसका पांव फिसल गया और वह खाई में लुढ़क गई। काफी देर के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। इस दौरान महिला उसके परिजनों को गंभीर हालत में ढांक में गिरी मिली। परिजनों ने तुरंत उसे राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन महिला ने मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, तहसीलदार राजगढ़ ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। पुलिस थाना राजगढ़ के प्रभारी राजविंदर सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
