HimachalPradesh

रक्षाबंधन पर महिलाओं ने किया एचआरटीसी बसों में दिनभर निशुल्क सफर

शिमला, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शनिवार को प्रदेशभर में बहनों और महिलाओं ने एचआरटीसी की बसों में दिनभर निशुल्क सफर किया। सुबह सूर्योदय से लेकर शाम सूर्यास्त तक साधारण बसों में महिलाओं के लिए किराया पूरी तरह माफ रहा। हर साल की तरह इस बार भी निगम की बसें महिलाओं से खचाखच भरी नजर आईं।

सुबह से ही बस अड्डों पर चहल-पहल देखी गई। महिलाएं और बहनें लोकल रूट से लेकर राज्य के भीतर लंबी दूरी की बसों में भी यात्रा करती नजर आईं। शहरों से गांव और गांव से कस्बों तक, हर स्टॉप पर बसें रुकीं और महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दी गई।

एचआरटीसी परिचालकों ने सभी महिला यात्रियों को जीरो वैल्यू का टिकट जारी किया, जिससे दिनभर में यात्रा करने वाली महिलाओं की सटीक संख्या दर्ज हो सके। एचआरटीसी प्रबंधन के निर्देशों के अनुसार यह सुविधा केवल सूर्योदय से सूर्यास्त तक ही रही।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में महिलाओं को सामान्य दिनों में भी एचआरटीसी की बसों में 50 प्रतिशत किराया छूट मिलती है, जबकि रक्षा बंधन और भाई दूज पर पूर्णत: निशुल्क सफर की सुविधा दी जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top