Uttar Pradesh

प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के खिलाफ़ महिलाओं ने काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन करते गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिला सदस्य

फतेहपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालयों के विलय की उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के खिलाफ जिले के बहुआ विकासखंड के सुजानपुर गा़व में महिलाओं ने बच्चों की शिक्षा के प्रति गहरी चिंता व्यक्त करते हुए सिर में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रर्दशन किया। महिलाओं ने कहा सरकार ऐसा अन्याय उनके बच्चों के साथ न करें। विद्यालय दूर हो जाने पर आर्थिक बोझ और छोटी-छोटी बच्चियों की सुरक्षा कैसे हो पाएगी। ऐसे में बच्चों की पढाई छूट जायेगी। आए दिन बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की निंदनीय घटनाएं सामने आती हैं। सरकार ऐसी घटनाओं को भी रोक नहीं पा रही है। अब बच्चियों को कई किलोमीटर दूर भेजना ये कहां का न्याय है।

गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि ये अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ये कानून तुरंत वापस ले क्योंकि यह शिक्षा विरोधी फैसला है। सरकार सात सालों से शिक्षक भर्ती का विज्ञापन भी नहीं निकाल रही है जिससे डीएलएड, बीएड के छात्र अवसाद से गुजर रहे हैं। शिक्षक भर्ती न करनी पड़े क्या सरकार इसलिए स्कूलों का विलय कर रही है ? स्कूल विलय से शिक्षक, शिक्षामित्र, रसोइया, सफाईकर्मी आदि सभी का रोजगार छीन जाएगा। युवाओं का शिक्षक बनने के सपने का दमन होगा। अतः ये घोर अन्याय बर्दाश्त करने योग्य नही है। ऐसी दशा में स्कूल बंदी का कानून वापस लिया जाय।

प्रदर्शन में सावित्री कुशवाहा, शतून, नीलम देवी, रजिया, गुड्डी वर्मा, अमिता सिंह, रानी, प्रीती पासवान, संयोगिता, निर्मला, रेखा, सुमन, आरती, रंजना आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top